CUET UG 2025: अभ्यर्थियों के लिए राहत, परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) और आईआईटी में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा जेईई एडवांस जैसे परीक्षाओं पर मंडरा रहे संकट के बादल अब छंट गए हैं।
दोनों ही परीक्षाएं अब अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम पर ही होंगी। इस दौरान सीयूईटी जहां 13 मई यानी मंगलवार से शुरू होने जा रही है, जो तीन जून तक चलेगी। वहीं जेईई एडवांस 18 मई को आयोजित होगी।
इन परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए थे
भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात के चलते इन परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए थे। इससे एनटीए के साथ इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों और अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ गई थी।
इस बीच दोनों देशों की ओर से सीजफायर की घोषणा के बाद एनटीए और जेईई एडवांस के आयोजन का जिम्मा संभाल रहे आईआईटी कानपुर ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही एनटीए ने 13 मई से शुरू होने वाले परीक्षा सीयूईटी-यूजी को हरी झंडी दे दी है। यह परीक्षा अब अलग-अलग शिफ्टों में देश भर में तीन जून तक चलेगी।
परीक्षा में किए गए कई बड़े बदलाव
इस परीक्षा में इस बार बड़े बदलाव भी किए गए हैं। जिसमें इस बार वैकल्पिक सवालों के विकल्प को खत्म कर दिया गया है। अब इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब छात्रों को देने होंगे। साथ ही पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इस बीच एनटीए ने सीयूईटी-यूजी में 13 से 16 मई तक बैठने वाले छह लाख छात्रों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। जिन्हें सलाह दी है, कि वे अधिकारिक बेवसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
JEE Advance का प्रवेश पत्र कब होगा जारी
सीयूईटी-यूजी के जरिये इस बार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित करीब 230 विश्वविद्यालय अपने यहां प्रवेश देंगे। इस बीच जेईई एडवांस के लिए भी सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। जिसे छात्र अधिकारिक बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
18 मई को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे और दूसरा चरण दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। दोनों परीक्षाओं को लेकर जरूरी एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें छात्रों को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, पेन ड्राइव, पर्स और हैंडबैग आदि लेकर न आने की नसीहत दी है।