15 साल तक आपने हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया : विधायक शर्मा

नवलगढ़ (श्रवण कुमार नेचु)। टोंक छिलरी ग्राम पंचायत में बुधवार को विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा तथा प्रधान दिनेश सुंडा ने अनेक स्थानों पर विकास कार्यों का लोकार्पण किया। राजस्व गांव शिवनगर तथा टोंक ढाका की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया तथा भोजनगर में नवनिर्मित प्राथमिक हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया।

 

इस दौरान आधा दर्जन सडक़ों और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किए गए। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा 15 साल तक आपने हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया हैं। विधानसभा में मैंने विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ी जो भी मेरे पास आया उनका काम किया अब चुनाव सर पर है इसलिए आप मेरा ध्यान करे, आपके आशीर्वाद का फिर समय आने वाला हैं।

 

लोग आपको क्या-क्या कहेंगे उन पर ध्यान नहीं देना है। प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कभी नवलगढ़ विकास के लिए तरसता था अब हर तरफ विकास के न्यू आयाम स्थापित हो रहे है कांग्रेस सरकार फिर रिपीट होने जा रही है प्रदेश में आज तक इतने ज्यादा विकास कभी नहीं हुए। सभी लोकार्पण कार्यक्रमों में जिला परिषद सदस्य बजरंग लाल जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल शर्मा, किराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर गोपी जाखड़, सार्जनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन बहादुर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि साथ थे। इसके अलावा शिव नगर में सूबेदार शिवपाल सिंह, सुमेर सिंह गुर्जर, महेश स्वामी सहित अनेक लोगों ने विधायक का स्वागत किया।

 

इसी प्रकार टोंक ढाका की ढाणी में पंच रामकुमार सिंह नेचू, चौधरी लक्ष्मण सिंह ढाका, प्यारेलाल ढाका, श्रीराम धायल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। भोजनगर के हॉस्पिटल उद्घाटन के समय गोपाल शर्मा, कैप्टन कुरडाराम राम गुर्जर, ओंकार सिंह, जबर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर टोंक छिलरी सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्या संजू नेहरा, भोजनगर सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य भागमल सैनी, कमला बुगालिया, सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित थे। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

 

You might also like
You cannot print contents of this website.