सर्दी का सितम जारी, फसलों के लिए फायदेमंद है कोहरा
श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया)। कस्बे में पांचवें दिन भी छाया रहा घना कोहरा। किसानों ने बताया कि यह घना कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद है वह अमृत के समान है लगातार पांचवे दिन भी 10:30 बजे तक नहीं खुला मौसम। आसपास के क्षेत्र में चारों तरफ कोहरा ही कोहरा छाया रहा जिससे मात्र 10 मीटर की दूरी पर ही रही वाहन चालको को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही श्रीमाधोपुर के आसपास मै वाहन चालको ने हेड लाइट जलाकर निकलना पड़ा । सर्दी से नहीं मिली राहत दोपहर में निकली धूप।