बबाई डॉ. के एपीओ को निरस्त के पक्ष में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
खेतड़ी (ईश्वर अवाना)। बबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत डा.राजकुमार का एपीओ निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण आगे आए। डॉ. का एपीओ निरस्त करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल उपखंड अधिकारी जयसिंह के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया कि डॉ. राजकुमार मरीजों का अच्छी तरह से देखभाल करते एवं अस्पताल के अंदर की ही दवा देते है। सभी ग्रामीण डॉ. की सेवाओं से संतुष्ठ है, अगर डॉ. राजकुमार को एपीओ कर दिया तो बबाई वासियों के लिए बड़ी दुख की बात है। ग्रामीणों ने डॉ. राजकुमार के एपीओ के आदेश को निरस्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सुरेश कुमावत, राज कुमार, राकेश सैनी, बालचन्द सैनी, मोहनलाल सैनी आदि मौजूद रहे।