दुर्घटना में दो घायल

सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। मेगाहाईवे पर स्थित छापर तिराहे पर दो युवक सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सिद्ध व श्यामलाल जांगिड़ निवासी जोगलिया, बाईक पर सवार थे और डम्पर की टक्कर से घायल हो गए। जिनको 108 एम्बुलेंस और टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक नवरतन बिजारणिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार किया गया।

You might also like
You cannot print contents of this website.