जॉब लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

जयपुर (हिन्द ब्यूरो)। विशेष अपराध साइबर थाना पुलिस ने जॉब लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने जॉब दिलाने के नाम पर 3 लाख 67 हजार 318 रुपए की ठगी की जिसके बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन बंद कर लिया।

थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि जॉब लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दिल्ली निवासी नकुल गुप्ता उर्फ दीपू ( 32) और रोहतक हरियाणा निवासी मंजीत सिंह( 46) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी नकुल गुप्ता उर्फ दीपू और मंजीत सिंह लोगों को फोन कर जॉब दिलवाने की बात किया करते है।

बात होने पर उनके मोबाइल नम्बर पर लिंक भेजकर सर्वर डाउन होने का बहाना कर ओटीपी प्राप्त कर लिया करते। जिसके बाद बदमाश बैंक से पैसा निकाल लिया करते थे। बदमाश इस पैसे को दिल्ली के अन्य खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर कर एटीएम से कैश विड्रॉल किया करते थे। बैंक खाते का अवलोकन किया तो लाखों रुपयों के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई।

आरोपित नकुल गुप्ता फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से वारदात को अंजाम देता था। पुलिस पूछताछ में अन्य सहयोगियों व वारदात के बारे में पता किया जा रहा है। इस संबंध में रौनक वर्मा नाम के युवक ने 2021 में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर आरोपियों के फोन नम्बर और आईपी एड्रेस को सर्विलांस पर रखा हुआ था। पुलिस को जैसे ही दोनों बदमाशों की लोकेशन मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

You might also like
You cannot print contents of this website.