कुतुबपुरा के दो भामाशाहों का सम्मान
चिड़ावा ( विजेन्द्र सिंह लामोरिया)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा में भामाशाह धर्मपाल जांगिड़ और उपखण्ड कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने लगभग तीन लाख रुपए के विकास कार्य करवाए।
इस पर उनका जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया। कांग्रेस के ब्लॉक सचिव गोपीचंद जांगिड़ ने बताया कि दोनों भामाशाहों का ग्रामवासियों ने भी जोरदार सम्मान किया तथा उनको जिलास्तर पर सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी।