पायलट की प्रेरणा से गायों की सेवा का क्रम जारी है
चूरू। पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रेरणा से गोवंष को लंपी की मार से बचाने के लिए गोसेवा का सिलसिला अनवरत जारी है।
वे महनसरिया कुटीर में गोसेवा के लिए आयोजित औषधीय लडृडू वितरण कार्यक्रम में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि महनसरिया की ओर से गत 20 दिनों से औषधि युक्त बाजरे की रोटी के लडृडू वितरित किए जा रहे हैं। महनसरिया ने कहा कि गोमाता की मदद के लिए सेवा का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने हर व्यक्ति से गोसेवा के लिए आगे आने का आहवान किया। इस मौके पर डा प्यारेलाल दानोदिया, पार्षद अंजनी शर्मा, हाजी अली भाटी, विनोद खटीक, पार्षद खालिद, पूर्व पार्षद ताराचंद बांठिया, पवन महनसरिया, संजय बाजार, राजकुमार सारस्वत, मंगतूराम बागड़ा, मोहन टेलर, शेर खान मलकाण, ताराचंद महनसरिया व जीतू महनसरिया आदि मौजूद थे।