उपखण्ड अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

सादुलपुर (राजेश राजपूत)। उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल ने मंगलवार को नगरपालिका, पंचायत समिति, ब्लाॅक षिक्षाधिकारी कार्यालय तथा जलदाय विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। गढवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में आठ कार्मिक, जलदाय विभाग में तीन कार्मिक अनुपस्थित पाए गए तथा सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा जिस कर्मचारी को तीन नोटिस मिलेंगे, उस कर्मचारी को चार्जषीट दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि लगातार लोगों की षिकायतें मिल रही थीं कि सरकारी कार्यालयों में कार्मिक सीट पर उपस्थित नहीं मिलते। जिसके चलते निरीक्षण किया गया तथा चेतावनी दी गई है कि कोई भी कार्मिक अपने उच्चाधिकारी के आदेषानुसार एवं छुट्टी लेकर ही जा सकेगा। अन्यथा अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा तथा जनहित मंे किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। ब्लाॅक षिक्षाधिकारी कार्यालय में एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की एवं सरकार की ओर से संचालित योजनाओं शाला दर्पण एवं स्कूलों में नामांकन तथा वंचित विद्यार्थियांे को स्कूल से जोड़ने आदि की जानकारी प्राप्त कर आवष्यक निर्देष दिए। इस अवसर पर ब्लाॅक षिक्षाधिकारी दीवानसिंह सुरा ने गढवाल को बताया कि राजगढ़ ब्लाॅक में शाला दर्पण रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर गढवाल ने भी खुषी जाहिर की सरकार की योजनाओं से षिक्षा क्षेत्र में कार्य करने के निर्देष दिए।