अन्तर्राजीय बाइक चोरों के अजीबोगरीब कोड
लाडनूं (अबूबकर बल्खी)। लाडनूं सीआई राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में पुलिस को बाइक चोरी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 32 मोटरसाइकिल जब्त की गई है जिनकी अनुमानित लागत करीब 40 लाख रुपए है। डीडवाना एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा, डीडवाना डिप्टी गोमाराम एवं लाडनूं सीआई राजेंद्र सिंह कमांडो ने पुलिस थाने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि लाडनूं पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से हाइ मॉडल की 32 बाईक जब्त की गई है।
यूं शुरू हुआ कार्रवाई का दौर
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरियों के संबंध में पुलिस ने मोटरसाइकिल के पाट्र्स बदलने वाले मैकेनिक की दुकानों पर नजर रखनी शुरू की व ऐसे कुछ दुकानों एवं कबाडिय़ों को चिह्नित किया गया। फिर उनके आसपास आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी शुरू की गई जिससे यह सामने आया कि नागौर, सीकर, चूरू व गुजरात के अनेक जिलों से वाहन चुराकर यहां आस-पास के क्षेत्रों में बेचे जा रहे हैं जिनके इंजन व अन्य पाट्र्स भी बदलने का काम किया जा रहा है। इस दौरान कई मैकेनिकों से पूछताछ की गई जिनसे यह सामने आया कि गुजरात से जुड़े हुए वाहन चोर गिरोह के सदस्य यहां सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने अरशद अली सिलावट, समीर बोपारी व नईम छिंपा को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे लोग गुजरात के बाइक चोर गिरोह के संपर्क में हैं जो नागौर, सीकर, चूरू, अहमदाबाद, आबू रोड, सुजानगढ़, बीदासर आदि जगहों से मोटरसाइकिल लाकर यहां बेच देते हैं। उनके कब्जे से महंगी मोटरसाइकिलें रॉयल इनफील्ड, हीरो, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर, स्कूटी सहित 32 बाइक जब्त की गई।
गुजरात के रास्ते यहां लाकर पाट्र्स बदलकर बेचते वाहन
आरोपियों से जानकारी में पता चला है कि यह लोग करीब डेढ़ सालों से गुजरात के रास्ते होते हुए आबूरोड से मोटर साइकिलें लाने का कारोबार कर रहे थे इस दौरान यह एक कोड भाषा का इस्तेमाल करते इनफील्ड को हाथी व सुजानगढ़ को सुजा कोड में बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे हैं। अब पुलिस इस मामले में पाट्र्स बदलने वाले मैकेनिकों एवं कबाडिय़ों को भी चिह्नित कर रही है और शीघ्र ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी में लगी है। इस कार्रवाई के दौरान लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, हैड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र, रामधन शाख, अब्दुल शकीर, बाबूलाल, नवीन, किरण, कमलेश आदि शामिल रहे।