चिकित्सा विभाग की भर्तियों को लेकर स्वास्थ्य भवन का घेराव
जयपुर (हिन्द ब्यूरो)। चिकित्सा विभाग की नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कराने को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन पर एकत्रित हुए। लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, नर्स ग्रेड-2, नई सीएचओ, फार्मासिस्ट की विज्ञप्ति जारी करने की मांग रखी। चिकित्सा सचिव डॉ पृथ्वी से हुई वार्ता में सभी भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी करने का आश्वासन दिया गया। अभ्यर्थियों ने सीएमआर जाकर और चिकित्सा मंत्री आवास जाकर भी ज्ञापन दिया हैं।
बेनीवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग के अभ्यर्थी पिछले चार से पांच माह से नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कराने को लेकर इंतजार कर रहे हैं। कई बार स्वास्थ्य भवन का घेराव किया और मुख्यमंत्री से भी वार्ता हुई और अधिकारियों से भी वार्ता हुई। अधिकारी बार-बार आश्वासन देकर विज्ञप्ति को लंबा खींच रहे हैं अगर अब भी विज्ञप्ति जारी नहीं हुई तो सभी संवर्ग के अभ्यर्थी एक साथ स्वास्थ्य वन का घेराव करेंगे और महापड़ाव डालेंगे। आज जयपुर घेराव के दौरान झुंझुनू से भी अभ्यर्थी शामिल हुए।