हटाए गए ठेका कर्मी न्याय के लिए 41 दिन से धरने पर
ठेका कर्मियों ने बताया कि एमएमपीएल के उच्च अधिकारी अपने चेहतो को फायदा देने के लिए उन्हें कार्य पर नहीं रख रहे जबकी सभी कर्मचारी दस-बारह साल से इसी ठेका कंपनी में कार्य कर रहे थे। धरने पर बैठे ठेका कर्मियों ने बताया कि 41 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने बताया कि करीब दो साल से घर पर बगैर रोजगार के बैठे हुए है। जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजगार खत्म होने के कारण घर में खाने के भी लाले पड़ रहे है ऊपर से अगले माह बच्चों की स्कूल भी खुल जाएगी जिनकी फीस की चिंता अभी से सताने लगी है। उन्होंने बताया कि ठेका कंपनी के आलाधिकारी तो मजदूरों की सुनने को तैयार नहीं है लेकिन स्थानिय जनप्रतिनिधि व प्रशासन भी कोई सुध नहीं ले रहा। ठेका कर्मियों ने सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्रसिंह, ठेका कंपनी, केसीसी प्रशासन व स्थानिय प्रशासन से मांग कर रहे है की उन्हे न्याय दिला कर रोजगार दिलवाया जाए। धरना स्थल पर रूपचंद सैनी, शिवलाल सैनी, विनोद जाजोरिया, हरीश मिश्रा, नरेश सैनी, राजेश गुर्जर आदि ठेका कर्मी बैठे है।