राखी बनाओ एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
सिंघाना (प्रशांत कुमावत)। न्यू ईडन पीजी महिला महाविद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंग बिरंगी राखियों का निर्माण किया तथा रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम, भाईचारे और वन पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। राखियों व मेहंदी का न्यू ईडन स्कूल प्रधानाचार्य डॉ अनीता, कॉलेज प्राचार्य सुनीता व अजीत सैनी की देखरेख में निरीक्षण किया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता प्रभारी सुशीला, निकिता, अंकिता, विजय सिंह, बाबूलाल, संजय जांगिड़ ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। संस्था निदेशक डॉ अनिल गोदारा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और छात्राओं को सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग का अवसर मिलता है।
मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, सीमा द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाए, पूरे हर्षोल्लास से इस आयोजन में शामिल हुए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक देश भक्ति गायन की प्रस्तुतियां दी।