रजनी शर्मा गुरुसेवक सिंह चित्रकार अवार्ड से सम्मानित

भिवाड़ी (संदीप कुमार शर्मा)। भिवाड़ी की निवासी रजनी शर्मा को गुरुसेवक सिंह चित्रकार अवार्ड से कलाकुटुंब संस्था अजमेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकारिता नेशनल वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी पुष्कर के वैष्णव समाज भवन में सम्मानित किया गया। वर्कषॉप के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख चित्रकार प्रकाश सोनी, सुमित अहलावत, पवन टांक, अनीता सिंह श्याम रतन आर्य एवं अजमेर के पूर्व महापौर अमर सिंह राठौर विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। जिसमें भिवाड़ी की रजनी शर्मा को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि एवं सराहनीय कार्य को देखते हुए संस्था ने रजनी शर्मा को अवार्ड से सम्मानित किया। रजनी शर्मा भिवाड़ी में पिछले 20 साल से चित्रकरिता में अपनी पहचान और अनुभव से बच्चों को चित्रकारिता सिखा रही है। संस्था की संचालिका शालू शर्मा के अनुसार इस वर्कषॉप में लगभग देश के 4 राज्यों से आए कलाकारों ने भाग लिया।