परमानंद की पुण्यतिथि को लेकर तैयारियां शुरू

लोसल ( नंदलाल गौड )। परमहंस बाबा परमानंद की पुण्यतिथि को लेकर लोसल कसबे में स्थित रामानंद गिरी आश्रम में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। परमहंस बाबा परमानंद की पुण्यतिथि महोत्सव रामानंद गिरी आश्रम में 27 फरवरी को मनाया जाएगा। रामानंद गिरी आश्रम के संत आकाशानंद गिरी ने बताया कि इस अवसर पर रामानंद गिरी आश्रम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में लोसल कस्बे में बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी।समाघी श्रंगार पूजा अर्चना रात्रि को भजन संध्या सहित कार्यक्रम रामानंद गिरी आश्रम में होंगे।इन कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने को लेकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। यूं तो रामानंद गिरी आश्रम सदेव भवतो के लिए आस्था का केंद्र बना रहता है लेकिन माध शुक्ला पूर्णीमा बाबा परमानंद की पुण्यतिथि पर श्ररदालुओ की यहां आस्था की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिलती हैं। साम्प्रदायिकता सोहार्द का रामानंद आश्रम जाना-पहचाना जाता रहा है।
यहां पर सभी धर्म के लोग पहूंचकर आस्था की नजीर पेश करते हैं। बाबा की पुण्यतिथि पर शेखावाटी अंचल से भी साघु संतो के अलावा बड़ी संख्या में श्ररदालु पहूंचकर बाबा के चरणों में शीश नवाते हैं। इससे पहले 19 फरवरी को विवेकानंद गिरी (पगला बाबा) की प्रथम पुण्यतिथि रामानंद आश्रम में मनाई जाएगी।आश्रम को नया रूप देने वाले संत पगला बाबा के नाम से खूब नाम कमाया और रामानंद आश्रम को नया स्वरूप में बदल गए।