अवैध शराब बेच रहे एक गिरफ्तार

खेतड़ी नगर(विपुल पारीक)। पुलिस ने ढाणा तन जसरापुर गांव के अवैध शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार लीटर हथकड़ शराब जब्त की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसासर एएसआई रमेशकुमार शर्मा को मुखबीर से सूचना मिली की ढाणा तन जसरापुर में एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर एएसआई रमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर दबीस दी तो गांव का ही सवाईसिंह राजपूत हथकड़ शराब बेच रहा था। आरोपी के कब्जे से चार लीटर हथकड़ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।