नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा नही

मंडावा (रघुवीर जोशी)। नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने ताकत झोंक दी है लेकिन अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नही होने से दावदारों में असमंजस कि स्थिति बनी हुई है। 15 जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है लेकिन मंगलवार तक भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा नही कि गई है जिसके कारण जो दोनों ही पार्टियों से टिकट की दावेदारी कर रहे है उनको ही पता नही की टिकट मिलेगी या नही। ऐसे में वो बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे। दुसरी और बगावत कम से कम हो उसको लेकर ही संभवतय 14 जनवरी रात तक उम्मीदावरों की घोषणा कांग्रेस व भाजपा कर सकती है। तथा भाजपा शायद अपने उम्मीदवारों की घोषणा नामांकन के अंतिम दिन भी कर सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो 25 वार्डो के लिए कांग्रेस ने लगभग अपने उम्मीदवार फाइनल कर लिए है वहीं भाजपा अभी तक जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों के लिए वार्डो में सर्व करा रही है। तथा जिस वार्ड में विरोध नही है वहां जिनकी टिकट फाइनल है उनको भाजपा व कांग्रेस द्वारा इशारा कर दिया गया तथा वो चुनाव प्रचार में भी जुट गए और अपने वार्ड में मतदादातों से संर्पक कर रहे है।