फिलहाल सावन का महीना चल रहा है और सावन महीने की हर तिथि बेहद शुभ और पवित्र होती है. वहींं सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पूरे देश भर में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन नाग देवता की पूजा आराधना की जाती है इसके साथ ही भगवान शिव की भी अगर विधि विधान के साथ इस दिन पूजा आराधना की जाए तो भगवान भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. इसके साथ ही मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है. क्योंकि सर्प को भी भगवान भोलेनाथ का ही दूत माना जाता है. तो आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि नाग पंचमी में कैसे करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न?

सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 29 जुलाई को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सभी शिव मंदिर के साथ-साथ सांपों के मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस दिन सांपों को दूध पिलाने से या शिवलिंग के ऊपर दूध अर्पण करने से कालसर्प दोष से तो मुक्ति मिलती है इसके साथ ही ऐसे बड़े और छोटे से छोटे पाप भी समाप्त हो जाता है और जीवन में आने वाले सभी संकट समाप्त हो जाता है.

कैसे करें नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा आराधना के साथ शिवलिंग के ऊपर दूध से अभिषेक अवश्य करें. इसके साथ ही इस दिन भगवान शिव की पूजा षोंड़शोपचार विधि से पूजा आराधना करना चाहिए. इसमें षोडशोपचार विधि से पूजा करने पर 16 चरणों में पूजा की जाती है. इसमें पाद्य, अर्घ्य, आमचन, स्नान, वस्त्र, उपवस्त्र (यज्ञोपवीत या जनेऊ) आभूषण, गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, ताम्बूल, स्तवन पाठ, तर्पण और नमस्कार किया जाता है.