पाकिस्तान के लगभग 78 सालों की इतिहास में वे ज्यादातर क्षेत्र में भारत से पीछे रहा है. भारत में इस समय तेज इंटरनेट देने वाली कई कंपनिया मौजूद हैं और इसको और तेज बनाने के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाने की बात हो रही है. फरवरी में नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के दौरान इसमें प्रगर्ती भी हुई है.

पाकिस्तान की IT मंत्री ने एक ऐसा दावा कर दिया है, जिससे लग रहा है कि पाकिस्तान सैटेलाइट इंटरनेट लाने में बाजी मार जाएगा. एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान की संघीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और दूरसंचार मंत्री शाज़ा फातिमा ख्वाजा ने सोमवार को ऐलान किया कि स्टारलिंक सर्विस इस साल नवंबर या दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद है.

वहीं बांग्लादेश ने भी स्टारलिंक को सेवाएं देने के लिए लाइसेंस दे दिया है और जल्द ही यहां भी स्टारलिंक की सेवाएं शुरू हो सकती हैं. हालांकि, भारत में भी स्टारलिंक सेवाओं की शुरुआत पर विचार चल रहा है, लेकिन ये कब संभव होगा इसकी तारीख तय नहीं हुई है.

नेशनल असेंबली को दी गई जानकारी
टेक अरबपति एलन मस्क के कंपनी स्टारलिंक सर्विसेज दुनिया की सबसे ज्यादा तकनीकी रूप से उन्नत कंपनियों में से एक है, जो लो अर्थ ऑर्बिट उपग्रहों के जरिए से इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है. IT मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक पिछले महीने उपग्रह-आधारित इंटरनेट सर्विस को पाकिस्तान में लाने के लिए अस्थायी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रदान किया गया था. सोमवार को IT पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति को स्टारलिंक के साथ चर्चा के बारे में जानकारी दी गई, जहां यह साफ हो गया कि लाइसेंसिंग व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है.

शाज़ा ने जानकारी दी कि स्टारलिंक का बुनियादी ढांचा स्थापित होने के बाद, इसकी सेवाएं नवंबर या दिसंबर 2025 में तक चालू हो जाएंगी.

भारत कर रहा विचार
भारत में भी मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट और टेस्ला कारों को लाने की बात चल रही है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि भारत में स्टारलिंक कब तक अपनी इंटरनेट सेवाएं देगा, लेकिन इसके लिए वार्ता और काम जारी है.