भाजपा पार्षदों ने मेयर पर कंटेनर से पानी उड़ेला... मचा हंगामा
रायपुर: रायपुर बिरगांव नगर निगम की सामान्य सभा में भारी हंगामे के बीच वार्षिक बजट पेश किया गया. सदन में करीब 149 करोड़ का बजट पेश किया गया. बजट में महापौर नंदलाल देवांगन ने खास तौर पर जल आवर्धन योजना के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. वहीं, स्वच्छ भारत के लिए 20 करोड़ का बजट रखा गया है जिसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, 6 गांवों में मीट-मछली मार्केट का निर्माण शामिल है। विधानसभा में शुद्ध पेयजल को लेकर विपक्षी पार्षदों ने सदन में हंगामा किया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने गैलन उठाकर महापौर पर पानी डाला और एमआईसी को पानी से भरा गैलन भेंट किया।
विधानसभा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तीखी बहस हुई, जिससे माहौल काफी गर्म हो गया और महापौर ने हंगामे के बीच ही निगम का वार्षिक बजट सदन में पेश किया। महापौर नंदलाल देवांगन ने बजट भाषण में क्षेत्र के विकास कार्यों को प्रमुखता दी है और करोड़ों रुपए की मंजूरी दी है। खास तौर पर बिरगांव क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए जल आवर्धन योजना के लिए 10 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 20 करोड़ रुपए, नगर विकास योजना के तहत नगर उत्थान योजना में 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं निगम क्षेत्र के 6 गांवों में मांस-मछली के लिए अलग से बाजार बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। इसके लिए निगम प्रशासन को जल्द ही जमीन चिन्हित करने का काम शुरू करने को कहा गया है।
तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए भी बजट
महापौर ने निगम क्षेत्र के तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपए बजट में शामिल किए। इस दौरान महापौर ने बिरगांव स्थित मोती सागर तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में भी जानकारी दी। महापौर ने बताया कि बिरगांव के बुधवारी बाजार स्थित मोती तालाब का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसी तर्ज पर बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
पानी की समस्या पर घेरा
सामान्य सभा में विपक्ष ने निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर महापौर को घेरा और नारेबाजी की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ओम प्रकाश साहू के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन और एमआईसी सदस्य इकराम अहमद को पानी से भरा गैलन दिया और क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान एमआईसी सदस्य इकराम अहमद ने पूर्व भाजपा महापौर अंबिका यदु पर गंदा पानी उपलब्ध कराने का आरोप लगाया। इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया और सदन में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद पूर्व महापौर से माफी मांगने की मांग की। जिस पर एमआईसी सदस्य ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया और करीब एक घंटे तक सदन में हंगामा किया।