पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल, एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक भयानक वाकया हुआ. बे ओवल में हुए इस मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक बुरी तरह घायल हो गए. दरअसल, रन भागते समय न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने थ्रो मारी जो सीधे उनके हेलमेट में लगी और गेंद उसके अंदर घुस गई. इससे उनके चेहरे पर भयानक चोट लगी. गेंद लगते ही वो तुरंत मैदान पर गिर गए. वो इतने दर्द में थे कि उन्हें एम्बुलेंस से मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा.
रोकना पड़ा खेल
इमाम उल हक के साथ ये घटना पाकिस्तान की पारी के दौरान तीसरे ओवर में घटी. विलियम ओरुर्के की गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड पर खेलकर एक सिंगल चुराने की कोशिश की. तभी फील्डर ने इमाम की ओर थ्रो मारा और गेंद उनके हेलमेट में फंस गई. इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े. उन्होंने तुरंत गेंद को निकाला और अपना जबड़ा पकड़ कर लेट गए. ऐसा लगता है कि गेंद उनके जबड़े में ही लगी है. वो सहज नहीं दिखाई दे रहे थे. उनकी हालत देख फिजियो भागते हुए मैदान पर आए. इमाम को देखकर नहीं लग रहा था कि चोट गंभीर है. लेकिन जांच के बाद उनकी हालत देखते मेडिकल टीम ने बगी एम्बुलेंस में ले जाने का फैसला किया. इससे खेल थोड़ी देर तक रुका रहा.
उस्मान खान ने ली जगह
इमाम उल हक के बाहर होने पर उनकी जगह उस्मान खान को कनकशन सब्सटिट्यूट के तौर पर उतारा गया. नियम के तहत जिस खिलाड़ी को चोट लगी है, टीम ठीक वैसा ही खिलाड़ी मैदान पर उतार सकती है. इमाम की तरह उस्मान खान भी बल्लेबाज हैं. उन्होंने मुकाबले में 17 गेंद में 12 रनों की पारी खेली. बारिश के कारण ये मैच देरी से शुरू हुआ था और मुकाबले को घटाकर 42 ओवर कर दिया गया था. पाकिस्तानी टीम ने इस दौरान टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने इसे चेज करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे.