मेरा एक मात्र लक्ष्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है – पूनिया

सादुलपुर (राजेश राजपूत)। विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने गांव मीठी रेडू में नवनिर्मित गांव की मुख्य सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य मात्र क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है तथा विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देगी।
उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संगठन को मजबूत करने एवं सरकार की याजनाओं पर घर-घर तक पहुंचाने पर भी बल दिया। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला सिंघल ने कहा कि एक तरफ देश का किसान सड़कों पर है, दूसरी तरफ डीजल एवं पेट्रोल तथा अन्य खाद्य सामग्री महंगी होने के कारण हर वर्ग के लोग परेशान हैं।
सिंघल ने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता जताई। सरपंच रंजना मेघवाल ने आभार जताया। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के देवेश भार्गव तथा लिखमीचंद ने भी विचार व्यक्त किए। माईलाल रेडू की अध्यक्षा में आयोजित कार्यक्रम में गांव के प्रमुख लोग उपस्थित थे। संचालन डॉ. वेदप्रकाश रेडू ने किया।