ज्ञापन : फ्री यूनिट के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ खिलवाड़

सूरजगढ़ (कृष्ण कुमार गांधी)। जब से सरकार ने फ्री यूनिट की घोषणा की है अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई व उपभोक्ताओं के बिजली बिल पांच से छह हजार के आ रहे है। बुधवार को जयसिंहवास के ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र जांगिड़ के नेतृत्व में बिजली पावर हाउस पहुंचकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़े हुए बिजली बिलों व अघोषित बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन सौंपकर सुधार करने की मांग की।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि सरकार फ्री यूनिट के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रामीणों ने कहा अगर दस दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर विजय कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद, अनिल, जयपाल, दिनेश कुमार, अमीलाल जांगिड़, ओमप्रकाश, संदीप कुमार, सुभाष चन्द्र, अजीत कुमार, अजय जांगिड़, श्रवण कुमार, प्रेम प्रकाश, दाताराम, ताराचंद, सत्यवीर सिंह, पवन कुमार, आनन्द, योगेश कुमार, मांगेराम, हितेश कुमार, संदीप, अमित कुमार, रमेश कुमार, नवीन कुमार, राहुल, विक्रम सिंह, सुरेश जांगिड़, दीपक कुमार, रोहिताश कुमार, सुभाष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

हर माह नहीं होती मीटर रिडिंग 

ग्रामीणों का आरोप है कि लाईनमैन हर महीने मीटर की रिडिंग लेने नहीं पहुंचता जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र जांगिड़ ने बताया कि पहले दो माह तो हर बिल की रिडिंग सौ यूनिट से कम दिखा रखी है अबकी बार हर बिल की रिडिंग करीब चार सौ से उपर आ रही है जिसका भुगतान पांच से छह हजार रूपए आ रहे है। उन्होने बताया कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है।

You might also like
You cannot print contents of this website.