बैठक : गौपाष्टमी पर्व को लेकर चर्चा
रतनगढ़ (नवरतन वर्मा)। कस्बे की श्री पडि़हारा गौशाला समिति की बैठक ठाकुरजी मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष आनंद मंत्री ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आगामी गौपाष्टमी पर्व के संदर्भ में चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि 28 से 31 अक्टूबर तक चतुर्थ दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन एवं तीन दिवसीय 5 कुंडीय विष्णुशाहस्र नाम महायज्ञ का आयोजन रखा जाए।
हर वर्ष की तरह 1 नवम्बर को गौपाष्टमी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। उपरोक्त निर्णय पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों को कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। बैठक में बहादुर सिंह, बजरंग जोशी, बाबूलाल देराश्री, नारायण शर्मा, पवन रिणवा, भिवराज सोनी, नथमल सरसवा, रोमी दाधीच, हनुमान प्रसाद सोनी, श्याम देराश्री, हरिप्रसाद शर्मा, महेश शर्मा, पूसाराम कुड़ी, ओमप्रकाश देराश्री, राजेंद्र मंत्री, बिशनलाल रूलानिया आदि उपस्थित थे।