गांव भींचरी में लाखों की चोरी, करीब आधा दर्जन घरों के तोड़े ताले
दो घरों में अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी
रतनगढ़ (नवरतन वर्मा)। तहसील के गांव भींचरी में गत रात अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया, करीब चार पांच घरों के ताले तोड़कर दो घरों से लाखों का माल चोरी कर ले गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार रात्रि गांव भींचरी में अज्ञात चोर करीब चार पांच घरों का ताला तोड़ा व तेजाराम जाट, हरि सिंह राजपूत व वीरेंद्र सिंह राजपूत के घर में घुसकर चोरी कर ले गए। उक्त सभी ने स्थानीय पुलिस थाने पहुँचकर मुकदमा दर्ज करवाया है। तेजाराम ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह ओर उसकी पत्नी अपने घर में मकान में सो रहे थे, तभी अज्ञात चोर पति पत्नी के कमरे के आगे कुंडा लगाकर अन्य कमरों में घुस गए तथा कमरे में रखें लाखों के सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी जब सुबह तेजाराम जाट उठे तो पता चला। उन्होंने रतनगढ़ पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची मोका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना के बाद चूरू से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली, एफएसएल टीम ने पद चिन्ह के द्वारा साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि क्षेत्र में इससे पूर्व ही दर्जनों चोरियां हो चुकी है, लेकिन आज तक किसी भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। जिसके चलते लोगों में पुलिस के रवैए के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। अधिकतर मामलों में तो पुलिस मुकदमें भी दर्ज नही करती। जो मुकदमें दर्ज हुए हैं उनका आज तक पुलिस खुलाशा नही कर सकी।