किसान गोष्ठी का आयोजन
चिड़ावा (विजेंद्र सिंह लमोरिया)। धान्या सीड्स की ओर से पचेरी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरत सिंह यादव ने की। विशिष्ट अतिथि सरपंच ओमप्रकाश, उपसरपंच सहीराम यादव, उदयभान थे। धान्या सीड्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत ढिल्लन ने किसानों को खेती में जुताई, कीटों से बचाव व समय पर खेती के फायदे बताए तथा किसानों को धान्या बाजरा की विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने 5-6 फुटान, अधिक लंबा तना व ठोस सिट्टा से अधिक चारा व पैदावार के लिए धान्या बाजरा लगाने की सलाह दी। गोष्ठी में भवानीशंकर, रिंकू यादव, रविन्द्र सिंह, राकेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें धान्या बाजरा के 30 पैकेट, 50 धान्या हैंडबैग वितरित किए गए। सभा में काफी संख्या में आस-पास के किसानों ने भाग लिया।