प्रशासन गांवों के संग अभियान में खरखड़ा ग्राम पंचायत को मिली राहत
आबादी भूमि का हुआ विस्तार
खेतड़ी नगर (विपुल पारीक)। ग्राम पंचायत खरखड़ा के दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में भूमी आवंटन प्रस्ताव की मांग की गई थी जिसका खरकड़ा ग्राम पंचायत को लाभ मिला है। सरपंच विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि खरकड़ा स्थित भूमि ख्सरा नंबर 395 रकबा 4.58 हैक्टर किसम गैर मुमकिन पहाड़ में से रकबा सम्पूर्ण भूमि आबादी विस्तार हेतु ग्राम पंचायत खरकड़ा को आवंटन करने के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि भूमि राजस्व रिकार्ड में गैर मुमकीन पहाड़ के रुप में दर्ज थी। मौके पर भौतिक रुप से आबादी बसी हुई है। विवादरहीत बताई गई है। इसे आबादी भूमि में परिवर्तन के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर झुंझुनूं को भेजे। जिस पर जिला कलक्टर ने 4.58 हैक्टर भूमि आबादी विस्तार हेतु आरक्षित करने के आदेश जारी किए।