युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक हैं इंसाफ की मेहनत और सफलता

चूरू (पीयूष शर्मा). शहर के मेधावी युवा इंसाफ खान ने राज्य सरकार की ओर से जारी रीट 2018 के चयन में सफलता हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया है।
राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ चूरू के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अध्यापक युनूस अली ने बताया कि शहर में अगुणा मोहल्ला निवासी इस्पाक खान इस्माईल खानी के मेधावी बेटे इंसाफ खान का चयन रीट 2018 में उर्दू अध्यापक लेवल 2 पर हुआ है। इंसाफ की ये सफलता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इंसाफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इस्पाक खान व मां सहित परिजनों की दुआओं व अपनी मेहनत को दिया।