झुंझुनू के हाउसिंग बोर्ड में युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत
पीहर पक्ष से पिता ने करवाया हत्या का मामला पुलिस में दर्ज
झुंझुनू (सौरभ टेलर)
झुंझुनू जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड में संदिग्ध अवस्था में एक युवती की मौत हो गई यूवती अपने ससुराल में रह रही थी पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व उप पुलिस अधीक्षक शंकरलाल छावा मौके पर पहुंचे और युवती का शव बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गए पुलिस अधिकारी छाबा ने बताया कि मृतक युवती के पिता प्यारेलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हाउसिंग बोर्ड झुंझुनू में मेरी बेटी अंजू कुमारी का विवाह धीरज कुमार पुत्र महेंद्र के साथ किया गया था उन्होंने बार-बार दहेज की मांग की और मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे और आज उसकी हत्या कर दी गई है मृतक युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा पुलिस ने युवती के ससुराल की तलाशी भी ली है मामले से संबंधित जांच की जा रही है अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।