प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान

झुंझुनू ( संजय सोनी)। स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रियांशु पुत्री अनिल खटकड़ ने 87.19 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा प्रियंका कुमारी पुत्री राजेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा कनिष्का पुत्री ओमवीर एवं पलक कंवर राठौड़ पुत्री विक्रम सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान तथा दिव्या चौधरी पुत्री रणवीर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष में छात्र मोनू गुर्जर पुत्री रोहिताश गुर्जर ने प्रथम स्थान तथा दिव्या डांगी पुत्री रमेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी बीएड तृतीय वर्ष में छात्रा अम्बिका गुर्जर पुत्री रोहिताश कुमार गुर्जर ने प्रथम स्थान तथा अनुसाया पुत्री ओमप्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए बीएड प्रथम वर्ष में छात्रा दिव्या पुत्री रामनिवास ने प्रथम स्थान तथा मोनिका कुमारी पुत्री सत्यवीर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए बीएड द्वितीय वर्ष में छात्र भारती इंदोरिया पुत्री अमित कुमार ने प्रथम स्थान तथा रिया पुत्री सुरेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बीए बीएड तृतीय वर्ष में छात्रा सिमरन पुत्री पंकज कुमार कालेर ने प्रथम स्थान तथा अंकिता पुत्री राकेश कुमार बुडानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए बीएड चतुर्थ वर्ष में छात्रा ज्योति सैनी पुत्री शीशराम सैनी ने प्रथम स्थान तथा समिता कुमारी मीणा पुत्री जयसिंह मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने अव्वल आने वाली छात्राओं का तिलकार्चन, माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसके लिए हमें कठिन परिश्रम के साथ नियमित अध्ययन व अनुशासन में रहना होगा। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने टॉपर्स छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय उप प्राचार्य पिंकेश ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रामचंद्र तेतरवाल एवं समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

You might also like
You cannot print contents of this website.