हरीराम महाराज का जागरण आयोजित

नवलगढ़ (श्रवण कुमार नेचु)। उपखंड के गांव बारवा में हरीराम महाराज का जागरण आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज ने एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर उन्होंने राष्ट्रगान से देशभक्ति के गीतों की शुरुआत की।         

                 

 

राजस्थानी लोक गीतों की तर्ज पर भजन गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर भाजपा नेता विक्रम सिंह जाखल, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने प्रकाश दास महाराज का शॉल और पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। देशभक्ति से ओतप्रोत भजन गाए, इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा की ।

कार्यक्रम में भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह, कोलसिया सरपंच प्रतिनिधि महेश पारीक, मंडावा ठाकुर अंगद देव सिंह, पंचायत समिति सदस्य समंदर सिंह, मोहनवाड़ी सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह, राहुल, बीरबल सिंह यादवए, रामलाल, महावीर सिंह ठेकेदार, सुमेर सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया। बुधवार को दिन भर बाबा हरिराम का भंडारा आयोजित किया गया।

इस दौरान हजारों महिला और पुरुष मेले में शामिल हुए। बच्चो ने झुले और खिलौनों का आनंद लिया। बाबा हरीरामजी महाराज के मंदिर में तीन दिन से काफी भीड़ देखी गई दिन भर प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने वालो की भीड़ रही।

You might also like
You cannot print contents of this website.