पार्थ सिटी का काम पूरा करवा आवंटियों को फ्लैट दे सरकार
युवा विकास मंच ने सौंपा सभापति व आयुक्त को ज्ञापन

चूरू (पीयूष शर्मा). युवा विकास मंंच से जुड़े युवाओं ने सोमवार को नगर परिषद सभापति व कार्यवाहक आयुक्त हेमंत तंवर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर रामसरा रोड पर अफोर्डेेबल हाउसिंग स्कीम के तहत निर्माणाधीन पार्थ सिटी का काम पूरा करवाकर आवंटियों को फ्लैट आवंटित करने की मांग की।
मंच के जिलाध्ध्यक्ष विनोद राठी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि फिलहाल आवंटियों को उनके फ्लैट मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। शुरूआत से ही ढिलाई में चला निर्माण कार्य आज तक अधरझूल में है। फ्लैट निर्माण की कुल लागत लगभग 12 करोड़ 81 लाख में से आवेदक पांच करोड़ रुपए किश्तों के रूप में जमा करवा चुके हैं। तात्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। मगर अब तक उन्होंने इसकी सुध नहीं ली है। अपना आशियाना मिलने की उम्मीद छोड़ चुके कई आवेदक आधी किश्त राशि जमा करवाने के बाद अब राशि जमा करवानी बंद कर चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सभापति से भी इस योजना को पूरा करवाकर आमजन को लाभान्वित करने का निवेदन किया। ज्ञापन देने वालों में पं. महेंद्र पांडे, गौरव शर्मा, श्रवण सैनी, मनोज वर्मा, कपिल चंदेल, सलीम खान, बंसी पंवार, जयप्रकाश बरोड़, भानु सेवदा व आनंद जोशी आदि शामिल थे।