जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा चार करोड़ बीस लाख रूपये का सोना

जयपुर (दिनेश सैनी )। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह कार्रवाई करते हुए दुबई से जयपुर पहुंचे दो यात्रियों से सात किलो सोना पकड़ा है, जिसकी बाजार कीमत चार करोड़ बीस लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी में सामने आया कि जब्त किया गया सोने को यात्री पेस्ट की फॉर्म में लाए थे। कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पूछताछ में सोना तस्करों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था।

कस्टम विभाग कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि कस्टम टीम को सूचना मिली थी कि दो यात्री दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट से करोड़ों रुपये का सोना ला रहे हैं। इस पर कस्टम टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के साथ ही अपनी टीम को तैयार कर दिया। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान दोनों यात्रियों को रोक कर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने सोना होने की जानकारी से इनकार किया।

इस पर दोनों के ट्रॉली बैग की चेकिंग की गई तो बैग में ही सोना का पेस्ट बनाकर उसे छिपा रखा था। दोनों यात्रियों के पास मिले सोने पेस्ट का वजन सात किलो आया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों यात्रियों ने सीकर जिले का निवासी होना बताया और वह कई बार जयपुर दुबई और दुबई से जयपुर की फ्लाइट ले चुके हैं। इसके अलावा पूछताछ में सामने आया कि तस्कर लंबे समय से सोना तस्करी में लिप्त थे। हालांकि इनको सोने से कुछ नहीं मिलता था। इनका आने-जाने और कुछ दिन रुकने का खर्चा सामने वाले उठाते थे।

You might also like
You cannot print contents of this website.