अस्पताल में फल वितरण

झुंझुनू (जय जांगिड़)। लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वावधान में आज बीडीके अस्पताल में भर्ती मरीजों को पीएमओ डॉक्टर अनिल महलावत के सानिध्य में फल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत फल वितरित किए गए। यह शानदार व सफल कार्यक्रम लायन महिपाल सिंह जी के आर्थिक सौजन्य व संयोजकत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉक्टर मुकेश एस मूंड ,जॉन चेयर पर्सन लायन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लायन राजेश गुप्ता, लायन ओमप्रकाश जांगिड़, लायन शिवकुमार शर्मा, लायन राजेंद्र कुमावत, लायन सुभाष प्रजापत, लायन मनोज सिंह, लायन कमलेश जांगिड़, लायन रिंकेश लाठ व अन्य जन उपस्थित रहे।