एडवोकेट आत्मदाह मामले में संघर्ष समिति का गठन
श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया)। अधिवक्ता हंसराज मावलिया को न्याय दिलवाने व राजस्व न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को कस्बा श्रीमाधोपुर में सीकर जिले के सभी अभिभाषक संघों सीकर, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, दांतारामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ व रींगस के अध्यक्षों, सचिवों व पदाधिकारियों तथा सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मती से जिला स्तरीय संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष एडवोकेट सजाऊ खां के अनुसार जिला स्तरीय समिति में सीकर के एडवोकेट सूरजभान सिंह को अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद शर्मा को महासचिव तथा अभिभाषक संघ श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष बनवारीलाल कुड़ी, दांतारामगढ़ के अध्यक्ष आनंद राड, लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष भवानी सिंह, नीमकाथाना के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, फतेहपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कस्वा, रींगस के भागीरथ सिंह कुड़ी, संघर्ष समिति श्रीमाधोपुर के सदस्य दिनेश सिंह शेखावत, सीकर के पूर्व बार अध्यक्ष भागीरथ जाखड़, संघर्ष समिति श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष सजाऊ खां, पूर्व अध्यक्ष सीकर वीरेंद्र आर्य, सीकर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाती लाल, लक्ष्मणगढ़ के अधिवक्ता रामनिवास, बार काउंसिल के पूर्व सदस्य जगदीशप्रसाद गठाला, सीकर के रणधीर काजला को जिला संघर्ष समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि अदालतों का पूर्ववत कार्य स्थगन आगे भी जारी रहेगा।