जयपुर जिला माली समाज का प्रथम परिचय सम्मेलन आज
जयपुर (दिनेश सैनी)। जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के तत्वावधान में 29वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन सेक्टर तीन विद्याधर नगर राष्ट्रीय संस्थान में सम्पन्न होगा। जिस के चलते आज प्रथम परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन से पूर्व शहर में अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किए जाएगे।
जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के तत्वावधान में 29वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के चलते युवक-युवती परिचय सम्मेलन का प्रथम परिचय सम्मेलन रविवार को मंदिर श्री मालेश्वर महादेव रावल का बंधा खातीपुरा रोड हसनपुरा जयपुर में सुबह दस बजे से आयोजित किया जा रहा है।
सैनी ने समाज के लोगों से अपील की है कि निर्धारित समय और स्थान पर परिवार समेत पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए। साथ ही समाज के विवाह योग्य युवक-युवती इस परिचय सम्मेलन में बढ़-चढक़र भाग ले और सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बच्चों का विवाह कर समाज में फैली हुई दहेज, ऊंच-नीच की परम्परा सहित अन्य कुरितियों को दूर करें।