कोलिहान खदान में इलेक्ट्रोनिक्स कांटा मशीन का हुआ उदघाटन
खेतड़ी (ईश्वर अवाना)। हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट की शाखा कोलिहान खदान के मुख्य गेट के पास बुधवार को पीट लैस वेब ब्रिज का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी ईकाई प्रमुख कार्यपालक निदेशक कुमार ने विधिवत रूप से रिबन काट कर कांटा मशीन का उदघाटन किया।
कुमार ने बताया कि कोलिहान खदान से कॉपर खदान में सड़क के मार्फत कच्चा माल ट्रांसपोर्ट किया उनका वेट किया जाएंगा। जिससे वजन करने में काफी सहायता होगी। पीट लैस वेब ब्रिज की वेट करने की क्षमता 100 टन है। कोलिहान खदान अधिकारी यूबी भट्ट ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर के सीमाचलम, संजू सी सैम, एके दत्ता, एके मल्लीक, अरूणव भंडारी, अशोक पूनियां, विनय त्यागी, अशोक कुमार सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।