जिला पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान

झुंझुनूं (जय जांगिड़)। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झुंझुनू नागरिक मंच पदाधिकारियों द्वारा मंच संयोजक उमाशंकर महमियां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का साफा, माला व शॉल ओढ़ाकर एवं श्री कृष्ण का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर महमिया ने झुंझुनूं नागरिक मंच के बारे विस्तृत जानकारी दी व बताया कि मंच ने हमेशा पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जन सहयोग के अनेक कार्य किए हैं और आगे भी हमेशा इस प्रकार के जन सहयोग के कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से मंच जन सेवा के कार्य कर रहा है व कोरोना महामारी के मध्य हुए लोकडाउन में मंच के द्वारा प्रवासी मजदूरों, जरूरतमंदो को भोजन, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य जरूरत की सामग्री नियमित तीन माह तक उपलब्ध करवाकर पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है। नागरिक मंच द्वारा किए गए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए ऑपरेशन आवाज में सहभागिता निभाते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ जनहित सेवा कार्यो के बारे में जानकर पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मंच सदैव इसी प्रकार अपनी सेवाएं देते रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र मीणा का भी स्वागत किया गया । इस मौके पर मंच उपाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, रामगोपाल महमियां, महेश बसावतिया, राकेश सहल, डॉ. भावना शर्मा, एडवोकेट सुशील कुमार जोशी, सुनील शर्मा बगड़ आदि मंच के सदस्य उपस्थित थे।