गौ माता के संरक्षण और संवर्धन हेतु कारगर कदम उठाने की मांग

झुंझुनू (संजय सोनी)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भाम्बू ने आज जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को लम्पी महामारी के कारण गायों की हो रही दुर्दशा के निवारण के लिए ज्ञापन दिया । उन्होंने कहा कि लम्पी रोग दिन-ब-दिन महामारी का रूप लेता जा रहा है । राज्य सरकार की तरफ से अभी तक इसके निवारण हेतु कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं।

इतनी गंभीर बीमारी का सामना करने के लिए अस्पतालों में संसाधन पर्याप्त नहीं है। गौमाता का हर तरफ बुरा हाल है । भाम्बू ने लम्पी रोग के निवारण हेतु राज्य सरकार से उचित प्रबंधन करने के लिए आग्रह करते हुए हर स्थिति में गौ माता के संरक्षण और संवर्धन हेतु कारगर कदम उठाने की अपील की। इस अवसर पर कुबेर सिंह शेखावत, मुकेश पातुसरी, अरविंद पातुसरी, जाकिर चौहान, सुरेंद्र सिंह, मेजर धर्मपाल सिंह, कपिल कुमार, दयानंद, संजय ढेवा, दलीप भैड़ा, जगनसिंह महला, मूलचंद झाझडिय़ा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You might also like
You cannot print contents of this website.