बैकुठ मुक्तिधाम में विद्युत शव दाह गृह स्थापित करने की मांग

चूरू। जिला जन अभियोग समिति, जन सेवा केंद्र में कलक्टर की ओर से हुई जनसुनवाई में वार्ड .21-22 व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मनोनीत पार्षद रामेश्वर प्रसाद नायक ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित बैकुंठ मुक्तिधाम रेलवे कॉलोनी, वार्ड 21 व 22, चूरू में विद्युत शवदाह गृह स्थापित किया जाए। रोडवेज सेवा से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज का संचालन चूरू से रतनगढ़ वाया देपालसर, श्योपुरा, मेघसर, सहनाली छोटी व बड़ी, सूरतपुरा, मोलीसर खुडेरा छोटा व बड़ा, घुमान्दा वाया रतनगढ़ एवं रतनगढ़ से चूरू वापसी एवं चूरू से मलसीसर वाया ढाढर, घांघू, बास जैसे का, श्योदानपुरा, बाडेट, कालियासर, पीथूसर तथा वापसी मलसीसर से चूरू शुरू की जाए। इसके अलावा वार्ड 21 स्थित काली माता मन्दिर, अग्रसेन नगर के पास स्थित अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक समुदाय तथा गुजराती समुदाय के लिए पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की गई। इसी प्रकार वार्ड के घरों के उपर से गुजर रही बिजली लाइन हटवाने, मंगला कॉलोनी के अव्यवस्थित विद्युत पोलों को बदलने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार बसेर, ओमप्रकाश बाकोलिया, एडवोकेट जयसिंह नायक, कैलाश सैनी, एडवोकेट चेतन स्वरूप, एडवोकेट प्रदीप पूनियां, एडवोकेट निर्मल बसेरा, शेरसिंह, कमल नायक, मैनपाल नायक हवासिंह नायक आदि शामिल थे।

You might also like
You cannot print contents of this website.