कॉपरेटिव बैंक करेगी लक्ष्य हासिल करने वाले व्यवस्थापकों का सम्मान
बैंक की वार्षिक साधारण सभा की बैठक

चूरू (पीयूष शर्मा). दी चूरू सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. की वार्षिक साधारण सभा की वर्चुअल बैठक शनिवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर पंचायत समिति परिसर में हुई।
बैठक में बैंक के अधिकृत सदस्य समिति के 114 सदस्यों ने भाग लिया। बैंक अध्यक्ष पूर्णाराम गिल के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा ने वर्ष 2019-20 के आमसभा के प्रतिवेदन व स्वीकृत बजट के वास्तविक व्ययों के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान वर्ष 2020-21 का प्रस्तावित वार्षिक बजट पेश किया गया। जिसपर सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर की। बैंक अध्यक्ष मदनलाल गिल ने ऋण वसूली व वितरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले समितियों के व्यवस्थापकों की सराहना करते हुए बैंक स्तर पर सम्मानित करने की बात कही। इस दौरान योजनाओं सहित अन्य किए जाने वाले सुधारों को लेकर चर्चा की गई। उप रजिस्ट्रार राजेंद्र सैनी ने सहकारिता के उद्देश्यों के बारे में बताया। बैंक अध्यक्ष पूर्णाराम गिल ने आभार जताया। इस मौके पर बैंक के राधाकृष्ण मेघवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।