कांग्रेस ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

सिंघाना (प्रशांत कुमावत)। आजादी के अमृत महोत्सव पर भूतपूर्व विधायक श्रवण कुमार के नेतृत्व में सिंघाना में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ सिंघाना के बाइपास से होकर मुख्य बाजार से गुजरते हुए कृष्णा लॉज पर समापन हुआ। जहां पर मीणा समाज ने पूर्व विधायक का माला पहनाकर सम्मान किया।

रैली में सिंघाना सरपंच विजय पांडे, भोदन सरपंच प्रतिनिधि बबलू सैनी, सिंघाना प्रधान हरपाल सिंह चौधरी, बुहाना प्रधान हरी किशन यादव, सुनील, सरपंच प्रतिनिधि राज कुमार सेठी, नीलम टेंट हाउस से बिल्लू सैनी व हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाया।

You might also like
You cannot print contents of this website.