प्रतियोगिता: बच्चों ने कागज पर उतारी जैनरिक दवाओं की उपयोगिता

चूरू (पीयूष शर्मा). प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस सप्ताह के तहत शनिवार को शहर के गणपति चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में जैनरिक दवा विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने निबंध के जरिए चिकित्सा विज्ञान में जैनरिक दवाओं की उपयोगिता व गुणवत्ता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। एकेडमी के प्रिंसिपल रवि शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में संबंधित विषय के प्रति जागृति बढ़ती है। इस मौके पर एकेडमी में अध्ययनरत बालिकाओं को सैनेटरी पैड वितरित किए गए। जन औषधि केंद्र संचालक राकेश ओझा ने सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी दी। एकेडमी के आनंद ओझा ने योजना को जन कल्याणकारी बताते हुए इसका अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर एकेडमी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।