कलक्टर ने दिए वाणी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देष

चूरू। कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जल जीवन मिशन को लेकर वाणी संस्था की ओर से जिले में की जा रही सपोर्ट गतिविधियों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देष दिए।
मिषन को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलक्टर सिहाग ने जिले में बैस लाईन सर्वे, ग्राम कार्य योजना निर्माण, ग्राम कार्य योजना अनुमोदन, सामुदायिक अंशदान व कलस्टर पर कार्यरत संस्था स्टाफ की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजना की बहुत कम प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुये संस्था पर कार्रवाई करने के निर्देष संबंअधिक अधिकारी को दिए। कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। इन कार्यों को गति दी जानी चाहिए। बैठक में अति मुख्य अभियन्ता राममूर्ति, अधीक्षण अभिन्ता रामदेव पारीक, सभी अधिषासी अभियंता, वाणी संस्था के डॉ सुनील शर्मा व कपिल भाटी, एचआरडी सलाहकार राजूराम शर्मा, डीपीएमस दुर्गेश अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।

You might also like
You cannot print contents of this website.