कर्नल देवी सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि मनाई
खेतड़ी (ईश्वर अवाना)। हरडिय़ा गांव के लोंगेवाला युद्ध के हीरो रहे कर्नल देवी सिंह शेखावत की रविवार को प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नरपत सिंह राजवी थे। विशिष्ट अतिथि अनूप कुंवर, अजय सिंह शेखावत, अर्चना कंवर, कर्नल रविंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कर्नल देवी सिंह शेखावत की स्मृति में हवन का आयोजन किया गया। पंडित देवी प्रसाद शर्मा ने बताया कि कर्नल देवी सिंह शेखावत सेना में बीपी 638 पोस्ट लोंगेवाला में वीरता एवं बहादुरी का परिचय दिया था।
जिसके बाद उनको सेना मेडल से नवाजा गया था। कर्नल देवी सिंह जयपुर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक रहते हुए रिटायर्ड फौजियों और वीरांगनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण काम किया था। उन्होंने अपने पैतृक गांव हरडिय़ा में भी मंदिरों का निर्माण व अनेक समाज हित में कार्य करवाए थे। जिस पर राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया था। कर्नल देवी सिंह शेखावत युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे तथा युवाओं को हमेशा सेना में जाने के लिए प्रेरित करते थे। इस मौके पर ग्रामीणों ने कर्नल देवीसिंह शेखावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।