गो सेवा कर मनाया कांग्रेस नेता समाजसेवी डॉ. महेश शर्मा का जन्मदिन
चूरू। शिवम् हॉस्पिटल के संचालक, समाजसेवी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. महेश शर्मा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विकलांग एवं बीमार गायों की सेवा कर मनाया।
चूरू में कार्यक्रम एल.एन. मेमोरियल चौरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकृष्ण शर्मा, कमला शर्मा एवं डॉ. तमन्ना शर्मा की अगुवाई में ट्रस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया। उल्लेखनिय है कि ट्रस्ट की ओर से गोशालाओं में दान पुण्य के अलावा स्वास्थ्य शिविर लगाना आदि कार्य समय समय पर किये जाते है। इसी तरह सहनाली बड़ी, तारानगर, धीरवास बड़ा, साहवा, पुनसिसर, रातुसार, शिमला, बरजंगसर आदि गांवों में कार्यकर्ताओं ने लंपि रोग से प्रभावित गायों को आयुर्वेदिक दवाइया एवं गुड़ और चार खिलाकर डॉ. शर्मा के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी। इस मोके पर शिवम् हॉस्पिटल स्टाफ के अलावा आशाराम मेघवाल, सद्दाम, सत्यभगवान मिश्रा, सोहनलाल खाती, मालाराम मेघवाल,तुलछाराम सहारन, सुगनाराम आदि उपस्थित रहे। धीरवास -सागरमल शर्मा , मदनलाल, धर्मपाल, राजेंद्र शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा, मोहम्मद सलीम मास्टर, रामस्वरूप,मोहरसिंह, प्रताप सिंह, बेगराज स्वामी, गंगाराम गोशाला अध्यक्ष, भंवरलाल शर्मा, कुलदीप सारस्वत, धर्मवीर, परमानन्द शर्मा, ओम प्रकाश बाल्मीकि, बाबूलाल,महेंद्र ने गौशाला में जड़ी बूंटियों से बानी हुई रोटी एवं गुड़ खिलाया। साहवा में गोशाला अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,डॉ. मनोहरलाल,उप प्रधान दिनेश संकरोत, डॉ, घनश्याम, सुरेंद्र शर्मा, गिरधारीलाल, वेद प्रकाश किशनलाल पारीक डॉ. शर्मा के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी।