प्रियंका खीचड़ का सी.ओ. गाइड में चयन
झुंझुनू (सौरभ टेलर) । 8 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 20 व 21 अक्टूबर को आयोजित राज्य स्तरीय सी.ओ. गाइड चयन प्रतियोगी परीक्षा में सिरियासर खुर्द निवासी महावीर सिंह की पुत्री प्रियंका खीचड़ ने राजस्थान प्रदेश में सर्वाधिक अंक पाकर सी.ओ. गाइड परीक्षा में संपूर्ण राजस्थान में टॉपर रही।
प्रियंका के राजस्थान टॉप करने पर उन्हें राज्य सचिव डॉ पी. सी. जैन द्वारा सीकर जिला आवंटित किया गया। मण्डल मुख्यालय जयपुर ट्रेनिंग के लिए प्रियंका ने ज्वॉइन कर लिया, ज्वॉइन करने पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर नीता शर्मा, सी. ओ. गाइड जयपुर रितु शर्मा ने माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।
विदित रहे कि प्रियंका अपने बाल्यकाल से ही स्काउट गाइड संगठन से जुड़ी रही, प्राथमिक शिक्षा अपने ननिहाल भारु से पूरी करने के बाद कॉलेज शिक्षा रामा देवी महिला महाविद्यालय नुआ से पूरी की, तथा राष्ट्रपति अवार्ड पुरस्कार प्राप्त किया।
रामा देवी महिला महाविद्यालय में रहते हुए प्रियंका ने भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए पाकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिविर में सहभागिता की उसके बाद जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर रेंजर लीडर के रुप में कार्य किया।
खीचड़ के चयन पर उनके गांव सिरियासर खुर्द में खुशी का माहौल है तथा उनके ननिहाल भारु गांव जहां वह पली-बढ़ी एवं शिक्षा दीक्षा ग्रहण की, में भी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
नवनियुक्त सी.ओ. गाइड प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना जी स्वर्गीय जवाहर लाल ईसरवाल, नानी, माता-पिता तथा भाई बहन एवं झुंझुनू जिले के पूर्व सी.ओ. मानमहेंद्र सिंह भाटी तथा वर्तमान सी.ओ. महेश कालावत को दिया।
झुंझुनू जिले के स्काउट गाइड कमिश्नर्स, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्थानीय संघ के सचिवों तथा अनेक स्काउटर्स , गाईडर्स ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
महेश कालावत सी.ओ. स्काउट झुंझुनू।