पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

नवलगढ़ (श्रवण कुमार नेचु)। भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर होने वाली विशाल जनसभा को लेकर शुक्रवार को प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जनसभा को सफल बनाने हेतु सुझाव दिए। जिसके नाते जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने निर्देश देते हुए प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता को जयपुर लेकर चलने की बात कही।

साथ ही उन्होंने कहा की यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए अहम आम जनसभा हैं। जिस प्रकार से पूरे राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा में आमजन में भारी उत्साह देखा गया और अब इसके समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे बीच होंगे हमें आवश्यकता है की हम हर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जयपुर लेकर चले। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने की बात कही।

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमेंद्र चारण, जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, विधानसभा संयोजक सुभाष लांबा, शहर मंडल अध्यक्ष शब्दप्रकाश बियान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाशचंद्र सैनी, लोहार्गल मंडल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, कारी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कर्णावत, मुकुंदगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, भाजपा नेता विक्रम सिंह शेखावत, भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत, भाजपा नेता गिरधारीलाल इंदौरिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, बाबूलाल सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You might also like
You cannot print contents of this website.