शिव शक्ति मंदिर के लिए भंडारे का यूं किया शुभारंभ
शिव शक्ति मंदिर के लिए भंडारे का यूं किया शुभारंभ
चूरू। भामाशाह में इन दिनों जनपद के श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लगाकर पुण्य कमाने की होड़ लगी हुई है।
लोग अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ राशि निकालकर अपनी आस्था के अनुसार श्रद्धालुओं के खाने पीने एवं दवा की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिव शक्ति मंदिर के लिए राजेंद्र सोनी नारनौली और नथमल सणखत के मुख्य आतिथ्य में निशुल्क भंडारे का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र सोनी नारनौली, हुनतमल नारनोली, मनोज सोनी, विजय कुमार ढाकरान, कमल तोसावड, नवीन सणखत, प्रदीप सणखत, राजकुमार ढाकरान, शैलेंद्र शर्मा, राहुल सोनी, अशोक सोनी आदि ने सहयोग किया।
यहां अध्यक्ष सागरमल नारनौली, कोषाध्यक्ष विनोद सुनालिया, हुकमचंद सणखत आदि ने पैदल यात्रियों का स्वागत किया। सभी ने राजेंद्र सोनी नारनौली, हुनतमल नारनोली, मनोज सोनी, विजय कुमार ढाकरान आदि सहित उनकी टीम के कार्य की सराहना की।