बाडेटिया बने एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय सचिव

खेतड़ी नगर (विपुल पारीक)। केसीसी प्रोजेक्ट में कार्यरत राजकुमार बाडेटिया एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। एनएफआईटीयू के प्रदेशाध्यक्ष हसरत हुसैन ने बताया कि नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (डीएचएन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दीपक जायसवाल ने राजकुमार बाडेटिया को यह जिम्मेदारी दी है। राजकुमार बाडेटिया वर्तमान में एनएफआईटीयू के प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त है। बाडेटिया को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बाडेटिया ने बताया कि वह संगठन को मजबुती प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहुगा।